लखीसराय:बिहार के लखीसराय में ट्रेन सर्च ऑपरेशन (Train Search Operation In Lakhisarai) के दौरान जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जीआरपी की टीम ने ट्रेन से करीब 20 किलो चांदी और सोने की जेवरात बरामद की है. जीआरपी द्वारा सूचना दिए जाने के बाद आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
लखीसराय जिले के रेल डीएसपी इमरान परवेज के आदेश के बाद विभिन्न ट्रेन में सर्च अभियान चलाया गया है. इस दौरान शियालदह एक्सप्रेस से एक व्यक्ति के पास से 20 किलो चांदी ओैर 300 ग्राम सोने की जेवरात बरामद किया गया है. काफी घंटो तक पुछताछ के बाद घटना की जानकारी आयकर विभाग को दी गई. ट्रेन से 20 किलो चांदी और 300 भर के सोने की जेवरात के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक मुंगेर का एक व्यवसाई है, जिसका नाम संजय कुमार है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद आयाकर विभाग की मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. गिरफ्तार युवक से भागलपुर के आयकर विभाग के अधिकारियों के द्वारा पुछताछ की जा रही है. इस संबध में आयकर विभाग के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि रेल जीआरपी के तलाशी अभियान में चांदी और सोना को बरामद किया गया है. इसके साथ संजय नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जिससे पुछताछ की जा रही है.
किउल रेल डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह शराब को लेकर विभिन्न ट्रेन में सर्च अभियान चालाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन में एक बेग में 20 किलो चांदी और 300 ग्राम सोना, जिसकी कीमत करीबन 29 लाख है, उसे बरामद किया गया. उसके बाद पटना आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद आयकर विभाग के कुछ लोग भागलपुर से आए और गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. जिस युवक को हिरासम में लिया गया है. उसका नाम संजय प्रसाद है और वह मुंगेर का रहने वाला है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.