लखीसरायः जिले में लॉकडाउन के बीच बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर गांव के पास एनएच-80 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
लखीसरायः लॉकडाउन के बीच NH-80 पर सड़क हादसा, 2 की मौत, 3 की हालत नाजुक - एनएच 80 पर हादसा
घटना बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर गांव के पास एनएच-80 पर हुई. जहां कार के गड्ढे में पलट जाने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य इलाजरत हैं.
चालक ने खोया संतुलन
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार लखीसराय से इन्दुपुर की ओर जा रही थी. जिसके चालक ने अचानक संतुलन खो दिया और कार सड़क के किनारे बड़े गड्ढे में जा गिरी. कार में कुल 5 लोग सवार थे. सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष डीके पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
2 की मौत, 3 इलाजरत
सभी जख्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की स्थिति को देखते हुए निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर सदर अस्पताल में भी एक युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं, बाकी तीनों घायलों का इलाज चल रहा है. एसडीपीओ रंजन कुमार ने इसकी पुष्टि की है.