लखीसरायः जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र से गुरुवार अहले सुबह कीटनाशक लदे एक गाड़ी को लूट लिया गया था. लूटे गए कीटनाशक की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए घटना के दो घंटे के अंदर ही गाड़ी सहित कीटनाशक बरामद कर लिया है. मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है.
गाड़ी सहित 50 लाख के कीटनाशक की लूट, पुलिस ने 2 घंटे के अंदर किया बरामद, 1 गिरफ्तार - लखीसराय में अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूटे गए 50 लाख का कीटनाशन के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना के 2 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया.
एनएच-80 पर हुई थी लूट
दरअसल बडहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-80 पर खुटाडीह गांव के पास भागलपुर से पटना जा रही कीटनाशक लदी गाड़ी को बदमाशों ने लूट लिया. उसके बाद गाड़ी को खुटाडीह गांव के मिडिल स्कूल के पास लगाई गई. फिर कीटनाशन को मदन सिंह के मकान में रखा जाने लगा. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
एसपी ने की पुष्टि
सूचना मिलते ही पुलिस तत्पर हो गई. पुलिस टीम गांव पहुंच कर छापेमारी कर कीटनाशक के साथ गाड़ी को भी जब्त कर लिया. साथ ही मदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी सुशील कुमार ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की. वाहन चालक ने भी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.