किशनगंज:बिहार में अपराध (Crime In Bihar) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के दूधओंटी पंचायत का है. जहां जलसा से घर लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की हत्या (Youth Murdered In Kishanganj) कर दी.
ये भी पढ़ें-मुंगेर में हत्या का केस वापस नहीं लेने पर दंबगों ने की फायरिंग, दो घायल
मृतक युवक की पहचान स्कूल टोला दूधओंटी गांव निवासी मो. रहमान के बेटे मो. साहिल के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बुधवार की रात कोचभिट्टा गांव से जलसा के बाद घर लौटने के क्रम में बदमाशों ने उसे चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
एसडीओपी अनवर जावेद ने बताया ने मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मामला आपसी विवाद का लग रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.