किशनगंज: एक तरफ कोरोना का टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ टीकाकरण अभियान (Bihar Covid Vaccination News) में बड़ी गड़बड़ी की खबरें भी सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक और मामला किशनगंज में देखने को मिला है. दरअसल 17 वर्षीय एक किशोरी को बिना टीका लिए ही मोबाइल में वैक्सीन (Vaccination Message Received Without Getting Dose In Kishanganj) ले लेने का मैसेज आ गया, जिससे पूरे सिस्टम पर सवाल (Wrong Information On Cowin Portal) खड़ा होना लाजमी है.
यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन के पहले ही दिन लापरवाही की इंतहा, यहां दो भाइयों को लगा दिया गलत टीका
इससे पहले नालंदा में लापरवाह स्वास्थ विभाग की करतूत सामने आई थी. दो किशोर भाइयों को को-वैक्सीन की जगह कोविशील्ड का टीका लगा (Covishield vaccinated instead of Covaxin) दिया गया था. अब किशनगंज के इस मामले के बाद टीकाकरण अभियान (Question on Kishanganj vaccination campaign) पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 17 वर्षीय नंदनी प्रसाद (Nandani Prasad Of Kishanganj) गुरुवार को टीका लेने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर का सारा दिन चक्कर भी लगाती रही. लेकिन किसी भी सेंटर पर टीकाकर्मी मौजूद नहीं थे. नंदनी ने बताया कि, पांच जनवरी को टीका लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवायी थी. लेकिन जिले में अत्यधिक ठंड पड़ने की वजह से वो टीका केंद्र नहीं जा सकी.
यह भी पढ़ें- एक-दो बार नहीं... बिहार के इस शख्स ने 11 बार लगवाया कोरोना का टीका
वहीं नंदनी ने 6 जनवरी को दोबारा से टीका लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. उन्हें हाई स्कूल चकला में टीका लेने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच पहुंचने का मोबाइल पर मैसेज आया. जब नंदनी प्रसाद टीका लेने सेंटर पर पहुंचने वाली थी, तभी उसके मोबाइल पर टीका लेने तक का मैसेज आ गया. जबकि वो केंद्र भी नहीं पहुंची थी. जब नंदनी केंद्र पहुंची तो, उसके साथ मानों काफी भद्दा मजाक हुआ हो. मौके पर कोई कैंप नहीं लगा था और ना ही कोई टीकाकर्मी मौजूद था.
वहीं, नंदनी के पिता रवि साह ने बताया कि, नंदनी को टीका लगवाने के लिए कई वैक्सीनेशन सेंटर का चक्कर लगाया लेकिन, सभी सेंटर बंद थे. जब थक हार कर सिविल सर्जन से उन्होंने संपर्क किया तो, किशोरी को को-वैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने की सलाह दे रहे थे. जबकि बच्ची के सर्टिफिकेट पर को-वैक्सीन का जिक्र था.नंदनी के पिता ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया.