किशनगंज: बिहार के सीमांत जिले किशनगंज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को सीमा सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक (Amit Shah Meeting With Security Forces) की. इस दौरान उन्होंने उनसे सीमा पर गश्त तेज करने और अवैध गतिविधियों की जांच के लिए कड़े कदम उठाने को कहा.
ये भी पढ़ें- Amit Shah in Bihar: फतेहपुर के SSB कैंप पहुंचे अमित शाह, कहा- देश पूरी तरह से सुरक्षित
''गृह मंत्री ने भारत बांग्लादेश और भारत नेपाल सीमा की सीमा सुरक्षा के संबंध में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीपीबी) के महानिदेशक के साथ एक बंद कमरे में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की''- गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी
अधिकारी ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से घुसपैठ, फर्जी पहचान, जाली भारतीय करेंसी नोट और ड्रग्स तस्करी जैसी गंभीर चुनौतियों पर जोर दिया गया. अधिकारी ने कहा, "सभी सीमा सुरक्षा एजेंसियों को गश्त तेज करने और इन अपराधों को रोकने के लिए सभी सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए कहा गया है."
अमित शाह ने 5 सीमा चौकियों का किया उद्घाटन: गौरतलब है कि गृह मंत्री शाह दो दिवसीय बिहार के सीमांचल दौरे पर आए. बिहार के किशनगंज में एसएसबी की पांच सीमा चौकियों के उद्घाटन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को संबोधित करते हुए उनकी जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि देश पूरी तरह सुरक्षित हाथों में है.
''दिल्ली में बैठकर सोचते हैं तो लगता है कि सभी सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले सशस्त्र बलों में सबसे सरल ड्यूटी आपकी है क्योंकि दोनों देशों (नेपाल और भूटान) से हमारे मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. लेकिन जब कोई सीमा पर आता है, तो मालूम पड़ता है कि सबसे कठिन ड्यूटी आपकी है क्योंकि यह खुली सीमा है.''- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री