बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 4 लोग गंभीर रूप से घायल - किशनगंज में जमीन विवाद

किशनगंज में जमीन विवाद (Land Dispute In kishanganj) में मारपीट हो गया. दो पक्षों के बीच हुए मारपीट की इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं पीड़ित की ओर से घटना को लेकर थाने में आवेदन भी दिया गया है. पढ़िये पूरी खबर.

जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट
fight in land dispute in kishanganj

By

Published : Feb 23, 2022, 10:43 PM IST

किशनगंज:बिहार के किशनगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट (Fight In Land Dispute In Kishanganj) हो गई. इस घटना में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना जिले के पोठिया थाना अंतर्गत बड़ा सुहागी गांव की है. पीड़ित पक्ष की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है.

ये भी पढ़ें-जमुई में भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल, एक की स्थिति नाजुक

घायलों में 2 महिला और दो पुरुष शामिल है. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बड़ा सुहागी गांव निवासी कमरुल हुदा के आवासीय मकान के समीप उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के इरादे से अलाउद्दीन सहित अन्य सात लोग हथियार से लैस होकर बुधवार की सुबह धावा बोल दिया और निर्माण कार्य शुरू कर दिया.

इसी दौरान कमरुल हुदा द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके और परिजनों के साथ मारपीट (Fight Between Two Parties In Land Dispute) शुरू कर दिया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों पक्षों में भीषण मारपीट को लेकर ग्रामीणों में दहशत है. इस घटना में कमरुल हुदा सहित उनकी पुत्री तहसीन जहां, पुत्र सकेब कमर और उनकी पत्नी सबाना कमर गंभीर रूप में घायल हुई है.

पीड़ित कमरुल हुदा ने बताया कि मारपीट के दौरान उन्होंने पोठिया थाना और पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु को फोन पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद पोठिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया. उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व भी उक्त जमीन को लेकर अलाउद्दीन इत्यादि के विरुद्ध पोठिया थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. जिसके बाद से अलाउद्दीन उन्हें परेशान करने लगा. वहीं कमरुल हुदा ने इस घटना को लेकर पोठिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें-बांका में जमीन विवाद: दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग.. युवक के सिर में फंसी गोली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details