बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में कोरोना से स्वस्थ हुए दो मरीजों को भेजा गया घर - Corona patients

किशनगंज के एमजीएम कोविड अस्पताल से मंगलवार को दो स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों को घर भेज दिया गया. अब तक कुल 21 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं

एमजीएम कोविड अस्पताल
एमजीएम कोविड अस्पताल

By

Published : Jun 10, 2020, 9:36 AM IST

किशनगंज: प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के आने के साथ-साथ कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. लेकिन लोग तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. किशनगंज में फिर से दो लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

जिले में 105 संक्रमित मरीजों में एक्टिव केस 84 ही हैं. इनका इलाज किशनगंज के एमजीएम कोविड अस्पताल में चल रहा है. एमजीएम कोविड अस्पताल से मंगलवार को दो लोग कोरोना से स्वस्थ हो गए. इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया. सिविल सर्जन डॉ. नंदन के मौजूदगी में चिकित्सक और मेडिकल टीम ने ताली बजाकर दोनों को घर विदा किया.

'21 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ'
सिविल सर्जन ने बताया कि किशनगंज से अब तक 1691 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें कुल 1432 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पोजिटिव रिपोर्ट की संख्या 105 है. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 84 है. 21 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. एक मरीज को रेफर भी किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details