बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: खेत से 2 जिंदा बम बरामद, इलाके में दहशत - बम स्क्वायड टीम

गलगलिया-अररिया एनएच 327 ई से सटे ठाकुरगंज प्रखंड के भोगडाबर पंचायत में सुबह तकरीबन 5 बजे धान समेटने मजदूर खेत गए. तभी उन्होंने बम देखा.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 1, 2019, 5:06 PM IST

किशनगंज:जिले के ठाकुरगंज इलाके से दो जिंदा बम बरामद हुए हैं. जिसके बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. यह बम सड़क किनारे एक धान के खेत से बरामद किए गए हैं. खबर फैलते ही दर्जनों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई. बम स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय किया.

दरअसल, गलगलिया-अररिया एनएच 327 ई से सटे ठाकुरगंज प्रखंड के भोगडाबर पंचायत में सुबह तकरीबन 5 बजे धान समेटने मजदूर खेत गए. तभी उन्होंने बम देखा. जिसके बाद उन्होंने मुखिया को खबर की और ठाकुरगंज पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बम को निष्क्रिय किया और जांच के लिए अपने साथ थाने ले गए.

बिखरे पड़े थे कई कागज
बता दें कि बम बरामदगी की जगह के पास ही काफी कागज बिखरे थे. जिसमें मोबाइल के खाली डिब्बे भी शामिल थे. मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कलभट चौक पर मोबाइल की दुकान है. जहां एक दिन पहले ही चोरी हुई थी. अपराधियों का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है. ग्रामीण चोरी और बम बरामदगी की घटना में संबंध बता रहे हैं.

स्थानीय लोगों के बयान

यह भी पढ़ें:नवादा: सिरदला से पटना जा रही बस पलटी, दर्जनों घायल

जांच जारी है- पुलिस
मामले को लेकर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने फोन पर बताया कि मामले की जांच की जारी है. जल्द ही घटनाक्रम का पर्दाफाश किया जाएगा. फिलहाल सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम को थाने में रख आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details