बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज सांसद की पहल पर अलीगढ़ से सीमांचल के 500 छात्रों की हुई घर वापसी - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र

छात्रों के किशनगंज आने के लिए सांसद डॉक्टर जावेद ने पहल की. इसके बाद अलीगढ़ गुवाहाटी ट्रेन का किशनगंज में ठहराव किया गया. सभी छात्रों को बस से उनके गृह जिला भेजा गया.

kishanganj
kishanganj

By

Published : May 23, 2020, 11:51 PM IST

किशनगंज:लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी और छात्रों के घर आने का सिलसिला जारी है. शनिवार को अलीगढ़ से किशनगंज के 180 छात्र सहित सीमांचल के लगभग 500 छात्र किशनगंज पहुंचे. जहां, सभी की स्क्रिनींग की गई. वहीं, सभी स्टूडेंट्स को जिला प्रशासन की तरफ से बस से उनके घरों तक भेजा गया. सभी छात्र अलीगढ़ से गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन पर यात्रा कर लौटे हैं.

छात्रों के किशनगंज आने के लिए सबसे पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र आसिफ रहमानी ने किशनगंज में स्पेशल ट्रेन के ठहराव को लेकर मांग उठाया. फिर इस मामले को लेकर आसिफ रहमानी ने सांसद डॉक्टर जावेद से भी गुहार लगाया. सांसद डॉक्टर जावेद ने मामला को संज्ञान में लेते हुए रेल मंत्रालय और कटिहार डिविजन के डीआरएम से संपर्क साधा. इसके बाद एक अतिरिक्त स्टेशन पर ठहराव का फैसला लिया गया.

सेनेटाइज कराता छात्र

सांसद के प्रयास से किशनगंज पहुंचे छात्र
आसिफ रहमानी ने समय पर कोशिश शुरू किया और सांसद ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए ट्रेन ठहराव की मांग रखी. अलीगढ़ से आये सभी स्टूडेंट्स ने स्थानीय सांसद का आभार व्यक्त किया. वहीं, सभी छात्रों का कहना है कि अगर सांसद की तरफ से प्रयास नहीं किया जाता तो उनलोगों को गया में ही उतरना पड़ता. इससे किशनगंज आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details