बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: बीमार प्रवासी के भर्ती होने पर अस्पताल में हड़कंप, बाद में पता चला- कोरोना से नहीं भूख से था पीड़ित

किशनगंज सदर अस्पताल में एक बीमार प्रवासी के भर्ती होने पर पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाद में सिविल के निर्देश पर पीड़ित युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया.

By

Published : May 27, 2020, 11:07 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:08 AM IST

भिवन्दी
भिवन्दी

किशनगंज: सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में महाराष्ट्र के भिवंडी से लौटे एक बीमार युवक का इलाज चल रहा है. इस दौरान युवक को लेकर अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल है जिसके बाद पीड़ित युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है.

पीड़ित को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

ड्यूटी पर तैनात डॉ. अजीत कुमार द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के साथ ही पूरा स्वास्थ महकमा हरकत में आ गया. सिविल सर्जन श्रीनंद के निर्देश पर तुरंत पीड़ित को जुलजुली स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. इसके बाद पूरे अस्पताल को सेनेटाइज किया गया.

देखें वीडियो

पिछले सात दिन से भूखा था पीड़ित

सिविल सर्जन ने बताया कि पोठिया प्रखंड के नौकट्टा निवासी युवक भिवंडी मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था और लॉकडाउन मे फंस गया था. कुछ दिन पहले वह मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दरभंगा पहुंचा था. वहां से बुधवार को बस से किशनगंज पहुंचा. पिछले सात दिनों से भूखे रहने के कारण उसकी तबीयत बेहद खराब हो गई.

युवक की तबियत ठीक

सिविल सर्जन ने बताया कि प्रथम दृष्टयता युवक में कोरोना लक्षण पाया गया. इस वजह से उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. इलाज के दौरान पता चला कि युवक पिछ्ले कई दिनों से भूखा था, जिसकी वजह से उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. आनन-फानन में उसका इलाज शुरू किया गया और अब उसकी स्थिति स्थिर है.

Last Updated : May 29, 2020, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details