बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में इंडो-नेपाल सीमा पर SSB ने 2 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

किशनगंज में एसएसबी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा के पास से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी ने नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया है. पढे़ं पूरी खबर..

भारत नेपाल सीमा से दो बंग्लादेशी गिरफ्तार
भारत नेपाल सीमा से दो बंग्लादेशी गिरफ्तार

By

Published : Oct 14, 2021, 12:28 PM IST

किशनगंज:बीते दिनों दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दिल्ली के एक इलाके से एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान उस आतंकवादी का बिहार कनेक्शन सामने आया था. बिहार कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस विभाग की ओर से सीमावर्ती जिले में चौकसी बढ़ा दी गयी है. इसी कड़ी में किशनगंज (Kishanganj) जिले से सटे भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo-Nepal International Border) पर एसएसबी (SSB) ने दो बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार (Arrested) किया है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली से गिरफ्तार आतंकी का बिहार कनेक्शन, बनवाया था फर्जी दस्तावेज

किशनगंज में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एसएसबी 41वीं बटालियन के पानी टंकी बीओपी के जवानों ने अवैध रूप से नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि भारत-नेपाल के पानी टंकी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जांच के दौरान नेपाल से आ रहे दो व्यक्तियों को एसएसबी ने जांच के लिए रोका. एसएसबी के जवानों ने नेपाल सीमा से प्रवेश कर रहे दोनों लोगों को पहचान पत्र दिखाने को कहा, लेकिन दोनों संदिग्ध कोई भी वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहा.

पूछताछ करने पर दोनों संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों ने अपना नाम नजरुल इस्लाम 38 वर्ष और यासीन अराफात 21 वर्ष बताया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से बांग्लादेशी 60 टाका, 5 बांग्लादेशी सिक्का, 6930 नेपाली रुपये, एक घड़ी, दो मोबाइल फोन, भारतीय और बांग्लादेशी चार सिम कार्ड बरामद की गई है. जिसके बाद एसएसबी की ओर से कागजी कार्रवाई करने के बाद दोनों को अग्रिम कार्रवाई के लिये बंगाल के खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी आतंकी अशरफ दिल्ली में गिरफ्तार, 14 दिनों की पुलिस कस्टडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details