किशनगंज: बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के बाद किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने जिले के सभी थानों के आइओ के प्रति सख्त रवैया अपनाया है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने के सभी आइओ को प्रति माह कम से कम तीन कांड का निष्पादन समय सीमा के अंदर जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल करना अनिवार्य है. ऐसा नहीं होने पर संबंधित आइओ पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
आईओ पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने जानकारी दी कि टाउन थाना के पांच ऐसे अनुसंधानकर्ताओं की सूची तैयार की जा रही है. जो तय समय सीमा से अनुसंधान पूरा नहीं करते हैं, ऐसे आइओ पर कठोर कार्रवाई करते हुए उनका डिमोशन भी किया जा सकता है. उसी थाने में उन्हें सिपाही या कनिय पदाधिकारी बना दिया जाएगा. सभी अनुसंधाकर्ताओं की परफॉर्मेंस का आकलन किया जा रहा है. अक्षम लोगों को तत्काल सेवा से वंचित किया जाएगा.