बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 18 सालों से नंगे पैर हैं बिहार के देवदास - debuda living without footwear in kishanganj

2001 में इंटर की परीक्षा पास करने के बाद किशनगंज के समाजसेवी देवदास उर्फ देबुदा ने शपथ ली थी कि जब तक राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त नहीं हो जाता है, वे चप्पल नहीं पहनेंगे.

देवदास उर्फ देबुदा

By

Published : Nov 12, 2019, 12:36 PM IST

किशनगंजः जिले में एक व्यक्ति 18 सालों से नंगे पैर रहकर जीवन गुजार रहे हैं. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने तक चप्पल नहीं पहने का संकल्प लिया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता तो साफ हो गया है. लेकिन मंदिर निर्माण में अभी भी कुछ साल लगेगा, तब तक किशनगंज के ये 38 वर्षीय देवदास उर्फ देबुदा नंगै पैर ही जीवन व्यतीत करेंगे.

समाजसेवी देवदास उर्फ देबुदा

ब्रह्मचारी का जीवन व्यतीत कर रहे हैं देवदास
सुप्रीम कोर्ट ने फैसला तो अयोध्या मामले में दिया है लेकिन इसका असर बिहार की सीमांचल के किशनगंज के एक व्यक्ति के जीवन पर पड़ेगा. अब 18 साल बाद जल्द ही वह चप्पल-जूता पहन सकेंगे. सालों से नंगे पैर घूम रहे देबुदा का कहना है कि जिस दिन भव्य मंदिर का निर्माण पूरा हो जायेगा और उद्घाटन होकर मंदिर का दरवाजा सबके लिए खुल जायेगा, उस दिन से हम जुता चप्पल पहना शूरू करेंगे. समाज सेवा को अपना जीवन का मूल मंत्र बनाने वाले देवदास उर्फ देबुदा ब्रह्मचारी का जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

नंगे पैर देवदास

राम मंदिर निर्माण के लिए ली थी शपथ
2001 में इंटर की परीक्षा पास करने के बाद देबुदा ने शपथ ली थी कि जब तक राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त नहीं हो जाता है, वे चप्पल नहीं पहनेंगे. देबुदा को समाज सेवा का जुनून ऐसा है कि वे रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ स्वयं भी रक्तदान करते हैं. समाज में जिस परिवार से उन्हें शादी विवाह और जन्मदिन के अवसर पर आमंत्रण मिलता है, उस परिवार के सदस्यों से कम से कम पांच पौधारोपण आवश्य करवाते हैं.

ये भी पढ़ेंः- कार्तिक पूर्णिमा को लेकर उत्तरायणी गंगा के तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक जानते हैं देबुदा को
इतना ही नहीं देबूदा अब तक 1800 से ज्यादा लोगों के दाह-संस्कार में शामिल हो कर खुद काम करते हैं. शहर हो या गांव देबुदा को मौत की खबर मिलते ही वह खुद उनके घर पहुंच जाते हैं और अंतिम संस्कार में लग जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं जिले में किसी अज्ञात शव मिलने पर वे उनके दाह संस्कार कर रीति रिवाज के साथ उनका अंतिम क्रिया भी खुद करवाते हैं. किशनगंज जिला मुख्यालय से लेकर सातों प्रखंड के एक-एक गांव में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक देवदास उर्फ देबू को देबुदा के नाम से जानते हैं.

संवाददाता से बात करते देवदास

सैकड़ों युवाओं को कर चुके हैं नशामुक्त
देबुदा युवाओं के बीच नशामुक्त की मुहीम भी चलाते हैं. चाहे कोइ भी युवा नशा करते नजर आ जाए देबुदा उनका नशा छुड़ाकर ही दम लेते हैं. ये आज तक सैकड़ों युवाओं को नशामुक्त करने में सफल रहे हैं. शहर के हर मजहब के लोग देबुदा को पंसद करते हैं. लोगों के दुख की घड़ी में सबसे पहले पहुंचने वाले व्यक्ति देबुदा होते हैं. यही कारण है कि हर लोग देबुदा को चाहते हैं. देबुदा की शहर के रोलबाग चौक पर एक किराना दुकान है. किशनगंज में यह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत माने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details