बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कनकई नदी से किशनगंज में भीषण कटाव, लोग खुद के घर को तोड़ कर रहे पलायन - Bahadurganj Block

किशनगंज में कनकई नदी से भीषण कटाव हो रहा है. जिस कारण दर्जनों घर अब तक नदी में कट कर विलीन हो चुके है. वहीं लोग खुद ही अपने आशियाना को तोड़ पलायन को मजबूर हैं.

katav
katav

By

Published : Aug 6, 2020, 2:20 PM IST

किशनगंज: जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा पंचायत के सतमेढ़ी गांव में कनकई नदी से भीषण कटाव हो रहा है. जिस कारण लोग खुद ही अपने आशियाना को तोड़ पलायन को मजबूर हैं.

कनकई नदी से भीषण कटाव
कटाव से हालात इतने खराब हैं कि कई एकड़ जमीन नदी में समा चुकी है और दर्जनों घर अब तक नदी में कट कर विलीन हो चुके है. बाकि बचे घरों के लोग खुद ही अपने घर तोड़ कर जरूरी सामान लेकर पलायन कर रहे हैं. प्रशाशन ने भी एहतियातन के तौर पर घरों को खाली कराया है और कटाव निरोधक कार्य करने के लिए जल निकासी विभाग के लोगों को बुलाया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सीओ और बीडीओ ने किया दौरा
वहीं, मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएम के निर्देश पर प्रखंड के सीओ और बीडीओ ने इस इलाके का दौरा किया और कटाव का जायजा लिया. अब तक दो दर्जन से अधिक परिवार टीन का शेड बना कर ऊंची जगह में शरण ले चुके हैं और एक दर्जन से अधिक लोगों का घर नदी में विलीन हो चुके हैं.

एहतियातन कुछ घरों को कराया गया खाली
ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते कटाव निरोधक कार्य किया होता तो यह हालत नहीं होते. जो कार्य किया भी गया, वह नाकाफी साबित हो रहा है. वहीं मौके पर जायजा लेने पहुंचे सीओ ने बताया कि नदी में कटाव बहुत तेज है और कटाव बढ़ते ही जा रहा है. इसलिए एहतियातन कुछ घरों को खाली कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details