किशनगंज: जिले के सदर थाना क्षेत्र के हालामाला पंचायत के एक छात्रावास के नजदीक डोंक नदी के किनारे एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. ये शव हरिजन छात्रावास के निकट बह रहे डोंक नदी में गुरुवार को दलकच्चु में फंसा ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
किशनगंज: डोंक नदी के किनारे अज्ञात शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - donk river
चश्मदीदों का कहना है कि यह व्यक्ति इस इलाके का रहने वाला नहीं मालूम पड़ता है. लगता है कि यह नदी के पानी में बहकर दूसरी जगह से आया है. शव दो या तीन दिन पहले का मालूम हो रहा है.
नदी में दिखा अज्ञात शव
गुरुवार को कुछ ग्रामीण जब अपनी खेत की तरफ जा रहे थे तो उनकी नजर डोंक नदी में एक लावारिस लाश पर पड़ी. शव देखते ही ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया. शव की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन शव के नजदीक जाने की किसी ने हिम्मत नहीं की, तुरंत इसकी सूचना सदर थाने को दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. चश्मदीदों का कहना है कि यह व्यक्ति इस इलाके का रहने वाला नहीं मालूम पड़ता है. लगता है कि यह नदी के पानी में बहकर दूसरी जगह से आया है. शव दो या तीन दिन पहले का मालूम हो रहा है. फिलहाल, ग्रामीणों में भय का माहौल है. पुलिस शव की शिनाख्त में लगी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद और ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.