किशनगंज: पूरा जिला नगर निगम की उपेक्षाओं का शिकार हो रहा है. हल्की सी बारिश से यहां की सड़कें झील में तब्दील हो जाती हैं. इस कारण पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
नगर निगम की बेरुखी झेल रहा किशनगंज, हल्की बारिश में झील में तब्दील हो रही सड़कें - raining
किशनगंज में नगर निगम में बदइंतजामी का माहौल है. हल्की बारिश में भी यहां सड़क पर पानी लग जाता है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को खासी परेशानी हो रही है. हालांकि नगर निगम उपाध्यक्ष ने जल्द ही नाले का निर्माण और सफाई का भरोसा दिया.
नगर निगम के अधिकारी ने झाड़ा पल्ला
किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य पथ पर पश्चिम पाली चौक के पास हल्की बारिश में भी सड़क पर जल जमाव हो जाता है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को खासी परेशानी होती है. समाहरणालय के पास से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर भी पानी लगा होता है. जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों का यहां आना जाना लगा रहता है लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी की नजर इस ओर नहीं गई है. मामले में नगर निगम के अधिकारी मंजूर आलम ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि अभी कुछ दिनों के लिए ही वे इस विभाग के प्रभारी हैं. इसलिए इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते.
उपाध्यक्ष ने नालों की सफाई का दिया भरोसा
वहीं, नगर निगम उपाध्यक्ष जमशेद आलम ने कहा कि जिन सड़कों पर जल जमाव की समस्या है, वैसी सड़कों के पास से जल्द ही नाले का निर्माण करवाए जाएंगे. पहले से बने हुए नालों की सफाई करवाई जाएगी. पहले के नालों पर ढक्कन ना होने की बात को स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम ने टेंडर निकाल दिए हैं, जल्द ही सभी नालों की सफाई करवा कर उनमें ढक्कन लगा दिया जाएगा.