किशनगंज: पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार ने आज जिले के सभी थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें आईजी ने सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए. इसमें 2018 के पहले के सभी पेंडिंग केस को एक महीने के अंदर खत्म करने का आदेश दिया गया.
पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार ने थाना प्रभारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश - आईजी विनोद कुमार
पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार किशनगंज पहुंचे. यहां उन्होंने थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की. साथ ही आगामी रामनवमी को देखते हुए कई दिशा-निर्देश दिए.
आईजी विनोद कुमार ने कहा कि 2018 के पहले के जितने भी पेंडिंग केस हैं, उन पर काम कर मामले को रफा-दफा किया जाए. साथ ही जो भी आरोपी हैं, उसे गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि रामनवमी को देखते हुए विधि व्यस्था को लेकर भी बैठक की गई. ताकि शांति से रामनवमी मनाई जा सके.
'जागरुकता अभियान से खत्म होगा कोरोना'
आईजी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को निर्देश पर जिले के सभी चौकीदारों को एसएसबी को रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है. वहीं, कोरोना वायरस को लेकर आईजी ने कहा कि इस वायरस को सिर्फ जागरुकता अभियान से ही रोका जा सकता है.