किशनगंज: जिला मुख्यालय स्थित रचना भवन सभागार में शुक्रवार की सुबह निर्धारित समय में ठाकुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न की गई. जिसमें ठाकुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. तय समय सीमा में नगर पंचायत ठाकुरगंज के 12 वार्ड पार्षदों में से सिर्फ 7 वार्ड पार्षद ही उपस्थित रहे.
किशनगंज: ठाकुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न, प्रमोद कुमार हुए निर्वाचित - वार्ड संख्या 5 से वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी
निर्वाचन अधिकारी सह डीसीएलआर अमिताभ गुप्ता ने बताया की 12 पार्षद में से सिर्फ 7 पार्षदों की मौजूदगी में निर्वाचन किया गया. उन्होंने बताया कि तय समय तक इंतजार करने के बाद हमने अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार प्रमोद कुमार चौधरी को प्रमाण पत्र सौंप दिया.
सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम
बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए वार्ड नंबर- 5 से वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने ही एक मात्र नामांकन दाखिल किया था. निर्वाचन अधिकारी सह डीसीएलआर अमिताभ गुप्ता ने बताया की 12 पार्षद में से सिर्फ 7 पार्षद मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि तय समय तक इंतजार करने के बाद हमने अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार प्रमोद कुमार चौधरी को प्रमाण पत्र सौंप दिया. साथ ही बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न हुआ. चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
'पंचायत को स्वच्छ और विकसित बनाना पहली प्राथमिकता'
प्रमाण पत्र मिलने के बाद नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष का समर्थकों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. इस अवसर निर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया की यह धन बल पर समाजिक नयाय की जीत है. उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज नगर पंचायत को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है.