किशनगंज:आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 73 वें जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले में लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया. प्रखंड मुख्यालय परिसर में आरजेडी जिलाध्यक्ष सरवर आलम और राजद युवा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
किशनगंज: कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के जन्मदिन पर गरीबों के बीच बांटा भोजन - लालू प्रसाद यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73 वें जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिले में लोगों के बीच भोजन वितरण किया.
इस अवसर पर युवा आरजेडी के प्रदेश महासचिव नन्हे मुस्ताक ने बताया कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले और गरीबों के मसीहा लालू यादव की आवाज को एनडीए सरकार दबाने की कोशिश कर रही है. इससे जनता में आक्रोश है. एनडीए को आगामी चुनाव में जनता जवाब देगी और सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने बताया कि आज उनके जन्मदिन पर राजद कार्यकर्ताओ ने सभी प्रखंडों में जाकर गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाया.
ढोंग कर रही है आरजेडी
आरजेडी के इस कार्यक्रम पर जिले के जदयू जिलाध्यक्ष बुलंद अख्तर हाशमी ने कटाक्ष मारते हुए कहा कि राजद का यह सिर्फ दिखावा है. जिस लालू यादव ने बिहार की जनता को 15 वर्षों तक सिर्फ लूटा है. जिसने सिर्फ गरीबों के थाली से निवाला छीना है. आज वो पार्टी सत्ता से बाहर हो जाने के बाद गरीबों को रिझाने के लिए खाना खिलाने का ढोंग रच रही है. इससे जनता में और आक्रोश बढ़ेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.