किशनगंज:बिहार के किशनगंज जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण के चुनाव के मतगणना में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. ठाकुरगंज प्रखंड के मतगणना के दौरान कई पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. समाहरणालय पहुंच कर हंगामा भी किया. डीएम ने एडीएम के नेतृत्व मे टीम गठन कर जांच का आदेश दे दिया है.
ये भी पढ़ें-आज बिहार को मिलेगी बड़ी सौगात, बरौनी के 2 यूनिट का केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और CM नीतीश करेंगे लोकार्पण
शुक्रवार की रात ठाकुरगंज प्रखंड के कई पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ किशनगंज डीएम ऑफिस पहुंचकर मतगणना के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाकर घंटों हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी व टाउन थाना पुलिस पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाया. एसडीओ ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझाकर वापस घर भेजा. वहीं, कई मुखिया प्रत्याशियों ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मतगणना रद्द कर फिर से मतदान कराने को लेकर आवेदन दिया. राज्य निर्वाचन आयोग से भी मतगणना रद्द करने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें-जेल में बंद बाहुबली सतेंद्र सिंह की पत्नी जीती चुनाव, समर्थकों ने कहा- Tiger Is Back
मुखिया प्रत्याशियों ने बताया कि मतगणना में गड़बड़ी की गई है. मतगणना के दौरान पंचायतों का माइक से नाम नहीं पुकारा गया और ना ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को मतगणना कक्ष में बुलाया गया. मतगणना हो जाने के बाद एक कागज में उन्हें बताया गया कि कितना मत मिला है. उन्होंने आरोप लगाया की जीतने वाले प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता को पहले से ही बुलाकर मतगणना कक्ष में बैठाया गया था.