बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: महानंदा नदी के विकराल रूप से जर्जर पुल पर मंडराया खतरा, कभी भी हो सकता है हादसा - rainy

किशनगंज में स्थित मौजाबाड़ी पुल काफी पुराना और जर्जर हो चुका है. यह महानंदा नदी पर बनाया गया है. बरसात के मौसम में महानंदा नदी में पानी का तेज बहाव है. जिससे पुल पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

किशनगंज

By

Published : Jul 14, 2019, 11:25 PM IST

किशनगंज: प्रदेश में शुरुआती बारिश से ही कई बांध टूट चुके हैं. इससे कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिले में स्थित महानंदा नदी में भी काफी तेज पानी का बहाव है. इस पर बना पुल किशनगंज का लाइफलाइन कहा जाता है. लेकिन यह पुल जर्जर हो चुका है. इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

जिले के कोचाधामन प्रखंड में स्थित मौजाबाड़ी पुल महानंदा नदी पर 60 साल पहले बनाया गया था. यह पुल किशनगंज को प्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ नेपाल से भी जोड़ता है. इस बरसात के मौसम में नदी में पानी काफी बढ़ गया है. इसका पानी पुल से थोड़ा ही नीचे है.

मौजाबाड़ी पुल पर बयान

'मौजाबाड़ी पुल हो चुका जर्जर'
इस पुल से प्रतिदिन हजारों गाड़ियां गुजरती हैं. लेकिन पुल की समय पर मरम्मत नहीं होने से यह जर्जर हो चुका है. इस पुल में दरारें नजर आती है. इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, स्थानीय लोगों की मांग है कि सरकार इस पुल के समानांतर जल्द से जल्द एक और पुल का निर्माण कराई जाए.

'जल्द बनेगा नया पुल'
इस पुल को लेकर एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि यह काफी पुराना पुल है, जो चिंता का विषय है. प्रशासन की इस पुल पर नजर है. वहीं, कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि इस पुल को लेकर बात सदन में रखी गई है. सारी प्रक्रियाएं जल्द पूरी कर ली जाएंगी. इस पुल के समानांतर जल्द ही नये पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details