बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: नीतीश, सुमो और पासवान ने किया चुनाव प्रचार, NDA सरकार के काम गिनाकर जिताने की अपील - Bihar by election

बिहार में 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव है. इन सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.

किशनगंज

By

Published : Oct 17, 2019, 11:53 PM IST

किशनगंज: बिहार में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है. जिले में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में सीएम, डिप्टी सीएम और लोजपा प्रमुख ने जनसभा किया. इस दौरान एनडीए के दिग्गजों ने सरकार के कामों को गिनाया और लोगों से एनडीए प्रत्याशी स्वीटी सिंह को जिताने की अपील की.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में पूर्व की सरकार ने दशकों तक राज किया, लेकिन कुछ काम नहीं किया. एनडीए सरकार बनने के बाद प्रदेश में सड़कें, पुल, पुलिया और स्वास्थ्य सेवा में विकास हुआ. महिलाओं को 50% आरक्षण देने वाला देश का पहला राज्य बिहार बना. प्रदेश में जीविका के माध्यम से महिलाओं को रोजगार मिला.

एनडीए प्रत्याशी स्वीटी सिंह

सरकार की गिनाई उपलब्धियां
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए ने समाज के सभी लोगों के लिए विकास का काम किया है. प्रदेश में 6 हजार कब्रिस्तान की घेराबंदी करने का काम किया गया. सभी घरों में बिजली पहुंचाई गई. वहीं, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि जात-पात के नाम पर वोट मांगने का अब समय गया. जनता अब सिर्फ विकास के नाम पर वोट देगी. एनडीए के केंद्र और राज्य सरकार में विकास तेजी से हुआ.

सभा संबोधन करते एनडीए के दिग्गज

21 अक्टूबर है चुनाव
बता दें कि बिहार में 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव है. इन सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. एनडीए पूरी एकजुटता के साथ चुनाव प्रचार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details