बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में 9 कोरोना मरीज हुए ठीक, अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज - 93 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ

जिले में 93 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चूके है. यहां अब सिर्फ 23 पॉजिटिव मरीज बचे हैं. जिनका इलाज अभी महेशबथना स्थित एमजीएम कोविड- 19 अस्पताल में किया जा रहा है.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : Jun 13, 2020, 4:07 AM IST

किशनगंज : कोरोना मुक्त होने की दिशा में किशनगंज जिला अग्रसर है. चिकित्सकों की मेहनत से लगातार कोरोना को हराने में सफलता मिल रही है. कोरोना से ग्रसित 9 व्यक्तियों ने फिर जिंदगी की जंग जीत ली है. शुक्रवार को महेशबथना स्थित कोवीड- 19 अस्पताल से 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

बता दें कि अबतक जिले में 93 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चूके है. यहां अब सिर्फ 23 पॉजिटिव मरीज बचे हैं. जिनका इलाज अभी महेशबथना स्थित एमजीएम कोविड- 19 अस्पताल में किया जा रहा है. जिले में बीते 3 दिन में 72 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुये है. वहीं बुधवार को 20, गुरुवार को 43 और शुक्रवार को 9 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये.

'7 दिनों के लिए रहे होम क्वारंटाइन'
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि रिकवरी जो हो रहा है. इसका कारण यहां के लोगों का आत्मशक्ति बहुत अच्छा है. लोग खुद इस बात को समझ रहे हैं कि अगर हम लोग ठीक नहीं होंगे तो समाज को भी ठीक नहीं कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि ये बहुत जरूरी है कि यहां से जो भी लोग ठीक होकर जाए वह बिल्कुल होम क्वारंटाइन में 7 दिनों के लिए रहे. इसके लिए सिविल सर्जन ने सभी को एडवाइज भी किया है. इसके अलावा जितने भी लोग किशनगंज में हैं, उन्हें दो चीजें करना बहुत आवश्यक है. हमेशा मास्क पहनना और दूसरा फिजिकल डिस्टेंसिंग रखना. यदि बाहर निकल रहे है और माक्स नहीं है, तो गमछा मुंह पे लगा सकते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'शहरी क्षेत्र में लोग बरत रहे है लापरवाही'
डीएम ने बताया कि माक्स को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बहुत अच्छी है. सब लोग 24 घंटा ड्यूटी कर रहे हैं और हम सबके टच में रह रहे हैं. डीएम ने बताया इस वक्त जिले में 23 एक्टिव पॉजिटिव मरीज बचे हैं. वहीं डीएम ने बताया कि हम सभी लोगों से अनुरोध करेंगे की सामाजिक दूरी और मास्क का यदि हम लोग प्रयोग करले 95 परसेंट हमारे केसेस अपने आप नॉन इफेक्टेड हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में काफी जगह इस्तेमाल भी किया जा रहा है, लेकिन शहरी क्षेत्र में अभी भी देखा जा रहा है की लोग लापरवाही बरत रहे है.

ताली बजाकर ठीक हुए कोरोना मरीजों को किया विदा

स्वस्थ हुए मरीजों को दी शुभकामनाएं
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश और सिविल सर्जन डॉ. नंदन की मौजूदगी में चिकित्सक और मेडिकल टीम ने ताली बजाकर शुक्रवार को 9 कोरोना मरीजों को एंबुलेंस से उनके घर विदा किया. कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार ठीक होने पर डीएम ने स्वस्थ हुए मरीजों को शुभकामनाएं दी. वहीं डीएम ने बताया कि ये जिला प्रशासन, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details