किशनगंज:जिले के रुइधासा मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करने एनडीए के नेता सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान पहुंचे थे. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. वहीं लोगों से एनडीए प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ को जिताने की अपील की. साथ ही इस रैली में सभी नेताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों को गिनाया.
राज्य का हो रहा विकास: सीएम
रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ किया और कहा कि बिहार की कई सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में ले लिया गया है, और उसका चौड़ीकरण किया जा रहा है साथ ही नई पूल-पुलिया के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 50 हज़ार करोड़ की सहायता राशि दी है. आज बिहार का 1 साल का बजट 2 लाख करोड़ से भी अधिक हो गया है और बिहार का विकास दर 11.3% हो गया है. हर घर बिजली का कनेक्शन पिछले साल ही पहुंचा दिया गया है. अब घर-घर बिजली आ गई है,लालटेन की जरुरत ही बिहार में खत्म हो गई है.