बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने कसा राजद पर तंज, कहा- बिहार में लालटेन की जरुरत खत्म - लोकसभा चुनाव

किशनगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए के नेताओं ने विपक्ष पर जमकर तंज कसा और सरकार के कार्यों के गिनाया.

जनसभा को संबोधित करते एनडीए नेता

By

Published : Apr 13, 2019, 5:33 AM IST

किशनगंज:जिले के रुइधासा मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करने एनडीए के नेता सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान पहुंचे थे. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. वहीं लोगों से एनडीए प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ को जिताने की अपील की. साथ ही इस रैली में सभी नेताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों को गिनाया.

जनसभा को संबोधित करते एनडीए नेता

राज्य का हो रहा विकास: सीएम

रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ किया और कहा कि बिहार की कई सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में ले लिया गया है, और उसका चौड़ीकरण किया जा रहा है साथ ही नई पूल-पुलिया के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 50 हज़ार करोड़ की सहायता राशि दी है. आज बिहार का 1 साल का बजट 2 लाख करोड़ से भी अधिक हो गया है और बिहार का विकास दर 11.3% हो गया है. हर घर बिजली का कनेक्शन पिछले साल ही पहुंचा दिया गया है. अब घर-घर बिजली आ गई है,लालटेन की जरुरत ही बिहार में खत्म हो गई है.

मुस्लिम के साथ नहीं हुआ है भेदभाव

वहीं अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी के 13 साल की सरकार का हवाला देते हुए कहा कि इन 13 साल में बिहार में किसी मुस्लिम के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ है. साथ हीं उन्होंने सवर्णो को 10 फीसदी आरक्षण पर बोले इसका लाभ सिर्फ उंचि जाति के हिन्दूओ को ही नहीं मिलेगा, बल्कि उंचि जाति के मुसलमानों को भी इसका लाभ मिलेगा.

लोजपा सुप्रीमों ने की वकालत

उधर लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी की वकालत करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि का मामला कोर्ट के फैसले पर छोड़ दिया गया है. हमारी लड़ाई हिंदू मुस्लिम,उंचि नीची जाति से नहीं बल्कि देशी-विदेशी की लड़ाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details