किशनगंज: आरजेडी जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने के बाद मो. सरवर आलम किशनगंज पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. आरजेडी जिलाध्यक्ष पद पर मो. सरवर आलम के मनोनीत होने पर कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर देखी गई.
RJD जिलाध्यक्ष बनने के बाद किशनगंज पहुंचे मो. सरवर आलम, कहा- पार्टी को करेंगे और मजबूत - राजद जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत
राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. मेरी प्राथमिकता पार्टी को और मजबूत करने की है.
संगठन को मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता
नवनिर्वाचित आरजेडी जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन को और अधिक मजबूत और संगठित बनाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाना है. सरवर आलम ने कहा कि किशनगंज में आरजेडी की एआईएमआईएम से नहीं बल्कि बीजेपी से टक्कर है.
आरजेडी चलाएगी जागरुकता अभियान
मो. सरवर आलम ने कहा कि पार्टी में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. समारोह में वरीय राजद नेता उस्मान गनी, राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अफजल हुसैन और युवा राजद जिलाध्यक्ष शकील अख्तर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.