किशनगंज: देश में बढ़ती जनसंख्या को काबू करने और जनसंख्या नियंत्रण कानून को जल्द लागू करने की मांग को लेकर जिले के टाउन हॉल में जनसंख्या कानून सभा का आयोजन किया गया. मौके पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अध्यक्ष ने जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द लाने और इसे सख्ती से लागू करने की मांग की.
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर किशनगंज में बैठक का आयोजन - जनसंख्या समाधान फाउंडेशन
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जिले के टाउन हॉल में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी देश में जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग .की
'जनसंख्या के कारण देश में बढ़ रही समस्या'
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी बताया कि देश की जनसंख्या बेतहाशा बढ़ रही है. इस पर समय रहते काबू पाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अगर वक्त रहते जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किए गए तो, आने वाले समय में भारत में गृह युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
'सीएए पर हो रहे घमासान में पाकिस्तान का हाथ'
वहीं, नागरिकता सांसोधन कानून के सवाल पर अनिल चौधरी ने कहा कि इस कानून को लेकर देश में बेवजह एक भ्रम फैलाया गया है. उन्होंने कहा कि हिंसक प्रदर्शन के पिछे पाकिस्तान और उसकी खुफिया ऐजेंसी आईएसआई का हाथ है.