किशनगंज: किशनगंज में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 72 घंटे के लॉकडाउन लगा दिया है. शहरी क्षेत्र में कोरोना कि स्थिति बेहद गंभीर है. बीते कई दिनों में नगर परिषद क्षेत्र में अब तक 50 से ज्यादा कोरोना के मरीज चुके हैं. लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है.
किशनगंज में 72 घंटों के लिए लगे लॉकडाउन का लोगों ने किया स्वागत - कोरोना वायरस
किशनगंज मे लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने फिर से 72 घंटे के लॉकडाउन लगा दिया है. आज इसका दूसरा दिन है.
जिला प्रशासन ने शहर में मंगलवार सुबह 8:00 बजे से 72 घंटों के लिए फिर से लॉकडाउन लगा दिया है. इसकी स्थानीय लोग और व्यापारी कई दिनों से मांग कर रहे थे, शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. पिछले कई दिनों में किशनगंज के कई हिस्सों में 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं किशनगंज के शहरी क्षेत्रों में प्रशासन की तरफ से लगाए गए 72 घंटे के लिए लॉकडाउन को लेकर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है.
जरूरी सेवाएं रहेंगे जारी
बता दें कि ये लॉकडाउन सिर्फ 72 घंटो तक के लिए लगाया गया है. शुक्रवार की सुबह 8 बजे तक ही है. किशनगंज के नगर परिषद इलाके में ही लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान दवा दुकान, फल, सब्जी की दुकानें, राशन और दुध की दुकानें खुली रहेंगी. वाहनों के प्रयोग पर प्रतिबंध है. सिर्फ आवश्यक कार्यों से ही लोग बाहर मास्क पहनकर निकल सकते हैं. अगर बिना मास्क पहने कोई भी बाहर घुमते हुए पाया जाता है, तो उसपर 50 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.