बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: लॉकडाउन में प्रशासन की सख्त चेतावनी, अधिक दाम वसूलने वाले दुकानदार जाएंगे जेल

कोरोना ने लोगों का जीना मुश्किल कर रहा है. लॉकडाउन की वजह से आमलोगों को घर में रहने के लिए कहा गया है. वहीं, मौके का फायदा उठाते हुए दुकानदारों ने ऊंचे दामों पर सामान बेचना शुरू कर दिया, जिसके बाद प्रशासन ने नकेल कसी.

lockdown
lockdown

By

Published : Mar 25, 2020, 9:31 AM IST

किशनगंज: लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ते ही किशनगंज शहर में अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. लोग घरों से बाहर निकल कर दुकानों की ओर भागने लगे हैं. इस माहौल को देखते हुए सामानों का दाम आसमान छूने लगा है. लोग आपाधापी में सामानों पर टूट पड़े और भीड़ इकट्ठा हो गई.

सब्जी खरीदने लोगों की उमड़ी भीड़

राशन के लिए लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

शहर के डे मार्केट, गांधी चौक, चुड़िपट्टी, पश्चिमपाली और लाईन पाड़ा सहित कई आवासीय मोहल्लों की किराना दुकानों पर लोगों की बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग खाने पीने के सामान इकट्ठा करने में लग गए. साथ ही शहर के डे मार्केट सब्जी मंडी व माधवनगर सब्जी मंडी में देर रात अचानक सब्जी की दुकानें सज गईं. खरीदारी करने के लिए लोगों का हुजूम टूट पड़ा.

देर रात तक चलती रहीं दुकानें

अधिक दाम वसूलने वाले दुकानदार जाएंगे जेल

हालांकि, इस दौरान कुछ दुकानदारों ने मौके का फायदा भी उठाया. 10 रुपए का नमक 25 में तो 20 रुपए का आलू कोई 30 तो कोई 40 रुपए में बेचता नजर आया. वहीं प्याज के दाम में उछाल देखा गया. इसके लिए 50 रुपए की जगह 60 रुपए वसूले गए. अवसर का लाभ उठाने में किराना दुकानदार भी पीछे नहीं रहे. देर रात होते-होते लगभग सभी दुकानों का सामान बिक गया. दरअसल, लोग इस गलतफहमी के शिकार हो गए थे कि कल दुकान नहीं खुलेगी. इसलिए ऊंची कीमत पर भी सामान खरीदने को तैयार हो गए.

लॉकडाउन से पहले बाजार में निकले लोग

लोगों से घर में रहने की अपील

जब जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो कि पूरे शहर में माइकिंग कर लोगों को बताया कि कल भी दुकानें खुली रहेंगी. लोग घबराए नहीं जरूरत के सभी समान मिलते रहेंगे. इसके बाद प्रशासन ने देर रात तक शहर में घूमकर खुली दुकानों को भी बंद करवाया. सख्ती से बताया गया कि उचित से अधिक दाम लेने वाले दुकानदारों पर एफआईआर कर जेल भेजा जाएगा. वहीं, एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने देर रात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर माइकिंग कर लोगों से शांति बनाए रखने और घर में रहने की अपील की.

देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details