किशनगंज: जिले की पुलिस के लिए एक राहत भरी खबर है. पुलिस अब किसी भी पेंचीदा केस का समाधान आसानी से कर सकेगी. पुलिस मुख्यालय की ओर से मिले निर्देश के अनुसार जिले के कुछ पुलिस चौकी को आधुनिक तकनीक यंत्र से लैस किया जाएगा. जिससे किसी भी कठीन केस को आसानी से सुलझाया जा सके.
हाईटेक हो रही किशनगंज पुलिस, अपराधियों की अब खैर नहीं
यहां अलग से अनुसंधान कक्ष से जुड़ी सभी आधुनिक उपकरण रहेगा. अनुसंधान के दौरान ब्लड सैंपल किट, फिंगर प्रिंट सहित और कई उपकरण का व्यवस्था रहेगा.
ये उपकरण होगें मौजूद
जिले के पुलिस चौकी को तमाम आधुनिक तकनीक यंत्र से लैस कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि यहां अलग से अनुसंधान कक्ष से जुड़ी सभी आधुनिक उपकरण रहेगा. अनुसंधान के दौरान ब्लड सैंपल किट, फिंगर प्रिंट सहित और कई उपकरण का व्यवस्था रहेगा. फिलहाल यह अनुसंधान कक्ष जिले के दो थाना क्षेत्र में बढ़ते क्राइम की घटनाओं को लेकर चयन किया गया है. जिसमें पहला किशनगंज सदर थाना और दूसरा बहादुरगंज थाना है.
काम में होगी सहूलियत-SP
किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बताया की पुलिस मुख्यालय से मिली निर्देश के अनुसार थाने की विधि व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरुस्त की जा रही है. डीजीपी ने जमीनी स्तर पर कुछ बदलाव लाने के लिए जो निर्देश दिए उसकी शुरुआत सदर थाने से हुई है. एसपी ने बताया की किशनगंज सदर थाना परिसर में बनाए गए एक कमरा को अनुसंधान कक्ष के रूप में बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह कक्ष अनुसंधान से जुड़ी सभी आधुनिक उपकरण से लैस होंगी.