किशनगंज: जिले के बहादुरगंज प्रखंड के लौचा गांव स्थित पुल बाढ़ में टूट गया. जिसके कारण दो गांव के बीच का संपर्क खत्म हो गया है. वहीं, गांव के लोग बरसात के दिनों में नाव के सहारे नदी पार करने के लिए मजबूर हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि 2 वर्ष पूर्व आई विनाशकारी बाढ़ में यह पुल बह गया था. आवागमन के लिए पुल नहीं रहने के कारण आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादातर खेती नदी के दूसरी तरफ है. वहीं, सबसे ज्यादा समस्या मरीजों को अस्पताल ले जाने में होती है. तबियत खराब होने पर मरीज को शहर जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट निर्माण कंपनी के मालिक की हत्या से लटका काम
पूर्व जिला परिषद इमरान आलम ने ईटीवी भारत को बताया कि पुल निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया था. जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू भी हुआ पर कुछ दिनों बाद निर्माण कंपनी के मालिक की हत्या हो गई. जिसके बाद से इसका निर्माण कार्य अधर में लटका है.
पूर्व जिला परिषद इमरान आलम जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि जल्द ही संबंधित विभाग को पुल निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश दिया जायेगा. जिससे लोगों की परेशानी खत्म हो. फिलहाल जिलाधिकारी ने एप्रोच बनाने का आदेश दिया है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जाए.