बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में गरजे कन्हैया कुमार, कहा- जनता को विकास के मुद्दे से भटका रही केंद्र सरकार - केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के पास ऐसा कोई मुद्दा बचा ही नहीं जिसको वो चुनावों में भुना सके. इसी वजह से सरकार ने लोगों को आपस मे लड़ाने के लिए नागरिकता संशोधन कानून को बनाया है.

किशनगंज में गरजे कन्हैया कुमार
किशनगंज में गरजे कन्हैया कुमार

By

Published : Feb 20, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 8:31 PM IST

किशनगंज: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन गण मन यात्रा पर हैं. वे लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर सीएए, एनपीआर का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर कन्हैया कुमार ने गुरुवार को किशनगंज के रुइधासा मैदान में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार ने लोगों को विकास के मुद्दे से भटकाने के लिए इस कानून को लेकर आई है.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कन्हैया कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के पास ऐसा कोई मुद्दा बचा ही नहीं जिसको वो चुनावों में भुना सके. इसी वजह से सरकार ने लोगों को आपस मे लड़ाने के लिए नागरिकता संशोधन कानून को बनाया है. कन्हैया कुमार ने कहा कि अभी तक सबसे ज्यादा महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार इस मोदी सरकार में है. वो नहीं चाहते कि लोग इसके लिए आवाज उठाएं. साथ ही कहा कि यह सरकार एक-एक कर सभी सरकारी कंपनियों को बेचती जा रही है और अब भारतीय रेल को भी निजी हाथों में देने की तैयारी में है.

किशनगंज में गरजे कन्हैया कुमार

जनता का ध्यान भटका रही मोदी सरकार
कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी के लिट्टी चोखा खाने पर भी कहा कि पटना में दारोगा अभियर्थियों पर डंडा चलाया जा रहा था. जिसको छुपाने के लिए मोदी जी लिट्टी चोखा खा रहे थे. जिससे मीडिया में दरोगा अभ्यर्थियों की खबर के बजाए उनकी लिट्टी चोखा खाने की खबर चलती रहे और जनता दारोगा अभ्यर्थियों की तरफ ध्यान न दे सके. बता दें कि कन्हैया कुमार के जनसभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

Last Updated : Feb 20, 2020, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details