किशनगंज: जिले के चार विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में चुनाव होने हैं. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया पुरे हो चुके हैं. विभिन्न दल के प्रत्याशी अब जनता के बीच में हैं. इसी क्रम में किशनगंज विधानसभा सीट से एआईएमआईएम म कमरुल होदा ने कहा कि सीमांचल के विकास के मुद्दे पर वे एक बार फिर से जनता के बीच है. उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला केवल बीजेपी से है. कांग्रेस और अन्य दल के प्रत्याशी दूर-दूर तक चुनावी मैदान में नहीं हैं.
'असदुद्दीन ओवैसी के प्रति बढ़ रहा सीमांचल का भरोसा'
कमरुल होदा ने कहा कि पिछ्ले चुनाव में भाजपा और अन्य पार्टियों को किशनगंज की जनता ने नकार दिया था. उन्होंने कहा कि दोनों दल केवल जाती-धर्म के नाम पर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश करती है. जिस वजह से अमन-चैन पसंद लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस को नकार दिया है और दिन-प्रतिदिन एआईएमआईएम और असदुद्दीन ओवैसी के प्रति लोगों की आस्था बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में उनका मुकाबला बीजेपी से हैं.