बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वर्ल्ड कप ने छीनी जिंदगी! बिलखती पत्नी कह रही- लिट्टी बनाने के लिए बोले और फिर... - bihar news

परिजनों का कहना है कि मैच खत्म होते ही अशोक ने जैसे ही भारत के हार की खबर टीवी पर देखी, उसे सदमा लगा. वह बैठे-बैठे कुर्सी से नीचे जमीन पर गिर पड़ा.

मृतक की पत्नी और बेटी

By

Published : Jul 11, 2019, 12:00 AM IST

किशनगंज: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार से एक क्रिकेट प्रेमी की हॉर्ट अटैक से मौत हो गई है. मामला किशनगंज का है. मृतक का नाम अशोक पासवान बताया जा रहा है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पूरा मामला
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मैच के दौरान धौनी और जडेजा की बैटिंग चल रही थी. उस दौरान अशोक पासवान(मृतक) हर एक शॉट पर बेहद रोमाचिंत हो रहे थे. लेकिन, भारत मैच हार गया. मैच खत्म होते ही अशोक ने जैसे ही भारत के हार की खबर टीवी पर देखी, उसे सदमा लगा.

मृतक के परिजनों का बयान

भारत की हार के बाद कुर्सी से गिर पड़े
अशोक बैठे-बैठे कुर्सी से नीचे जमीन पर गिर पड़ा. इसके साथ ही स्थिति मातम में बदल गई. अशोक पासवान की हृदय गति रुक गई. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

क्या कहते हैं परिजन ?
परिवार वालों ने बताया कि अशोक सुबह से ही मैच को लेकर उत्साहित था. अशोक की पत्नी ने कहा कि दोपहर में ड्यूटी से लौटने के बाद उसने लिट्टी-चोखा बनाने को कहा और टीवी पर मैच लगाकर बैठ गया.

मालूम हो कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा था. न्यूजीलैंड की टीम ने 239 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन, भारतीय टीम 18 रनों से यह मैच हार गई और 221 रनों पर सिमट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details