बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंजः अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत - ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत

किशनगंज-बाहादुरगंज मुख्य सड़क पर कदमरसूल के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है.

kishanganj
विलाप करते परिजन

By

Published : Apr 30, 2021, 11:19 AM IST

किशनगंजः जिले में बड़ा सड़क हादसाहुआ है. इस हादसे में एक ही परिवार के दो लड़कों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. ये दुर्घटना किशनगंज-बाहादुरगंज मुख्य सड़क पर कदमरसूल के पास हुआ है.

इसे भी पढे़ेःकिशनगंजः ऑटो और बाइक की भिड़ंत, एक युवक की मौत

गैस सिलेंडर लाने जा रहे थे दोनों भाई
जानकारी के अनुसार दो सगे भाई बाइक से गैस सिलेंडर लाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कदमरसुल के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. जिससे दोनों भाई ट्रक की चपेट में आ गए और बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों सगे भाइयों को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति नाजुक देखते हुए हायर सेंटर में रेफर कर दिया.

मेडिकल कॉलेज ले जाते समय छोटे भाई ने दम तोड़ दिया तो बड़े भाई ने भी कुछ समय बाद अपना दम तोड़ दिया. दोनों सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त शहर के खगड़ा फुलबस्ती निवासी अरविंद दास व संतोष दास के रूप में की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details