किशनगंजःआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेने पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी विनोद कुमार किशनगंज पहुंचे. देर शाम उन्होंने एसपी कुमार आशीष और एसडीपीओ अनवर जावेद सहित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई. इसके साथ ही शराब बंदी को और भी प्रभावी बनाने सहित सुरक्षा को लेकर अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की गई.
‘सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील माना जाता है किशनगंज’
इस मौके पर आईजी विनोद कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में किशनगंज जिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील माना जाता है. यहां दो-दो अंतराष्ट्रीय सीमा और एक अंतरराज्यीय सीमा लगती है.
ऐसे में सुरक्षा को लेकर यहां विशेष रूप से चौकसी बरते जाने की आवश्यकता है. चुनाव में माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों की सूची अभी से ही तैयार करनी हैं. इसके लिए सभी सर्किल इंस्पेक्टर के माध्यम से सभी थानाध्यक्ष को पूर्व में ही निर्देश देना है. वही जो कुख्यात और आपराधिक छवि वाले हैं उनमें कइयों को जिलाबदर का भी प्रस्ताव देना है.