बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला को प्रेमी से हुआ प्यार तो भरी पंचायत में पति ने फोन पर दिया तीन तलाक - बिहार में तीन तलाक

किशनगंज में महिला को प्रेमी के साथ देखने पर ग्रामीणों ने महिला की शादी प्रेमी से करवा दी. शादी से पहले ग्रामीणों ने महिला की उसके पति से मोबाइल पर बात भी करवाई.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 23, 2019, 8:54 PM IST

किशनगंज:तीन तलाक पर कानून बनने के बावजूद भी घटनाएं रुक नहीं रही हैं. ताजा मामला किशनगंज से सामने आया है. पत्नी को किसी और से प्यार होने पर पति ने भरी पंचायत में उसे फोन कर तीन तलाक दे दिया. वहीं, गांववालों ने महिला का निकाह प्रेमी से करवा दिया.

किशनगंज में महिला को प्रेमी के साथ देखने पर ग्रामीणों ने महिला की शादी प्रेमी से करवा दी. शादी से पहले ग्रामीणों ने महिला की उसके पति से मोबाइल पर बात भी करवाई. घटना की सारी जानकारी मिलने के बाद पति ने सरपंच के सामने ही दिल्ली से फोन कर उसे तीन तलाक दे दिया. महिला के तीन बच्चे हैं.

ग्रामीणों ने प्रेमी को पीटा
घटना हालमाला पंचायत स्थित इस्लामपुर बालू वारिस शेरसावादी बस्ती का है. जहां महिला अपने प्रेमी के साथ पकड़ी गई. तो ग्रामीणों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. बाद में प्रेमी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से दोनों के बीच संबंध था. महिला का पति दूसरे प्रदेश में काम करता है.

वहीं जांच करने पहुंची पुलिस ने इसे घरेलू मामला बताया है. पुलिसकर्मी कुमार आशीष ने कहा कि यह घटना मिडिया के द्वारा संज्ञान में आया है. मामले में अगर महिला अपने पति या किसी के प्रति आवेदन देती है तो कर्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details