किशनगंज: लोकसभा चुनाव 2019 की रणभेरी बज चुकी है. बिहार में कई बड़ी पार्टियों के साथ, बड़ी हस्तियों की प्रतिष्ठा भी दांव में लगी है. वहीं कई ऐसे लोग भी हैं, जो चुनाव के दंगल में अपना शंखनाद करेंगे. इन्हीं में से हैं किशनगंज लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी छोटे लाल.
गैस वेंडर छोटे लाल अब तक तीन बार लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत अजमा चुके हैं. 2004, 2009 और 2014 के आम चुनावों में किशनगंज से निर्दलीय प्रत्याशी रहे छोटे लाल के काम के बारे में सुनते ही लोगों को आश्चर्य होता है. दरअसल, छोटे लाल ठेले पर गैस सिलेंडर लादकर घर-घर पहुंचाने का काम करते हैं.
पिछली बार का रिपोर्ट कार्ड
पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में छोटे लाल को करीब 11 हजार 400 वोट मिले थे. इसकी खास वजह, इनका पेशा माना जा रहा था. घर-घर सिलेंडर पहुंचाने वाले छोटे लाल की पहचान सभी वर्ग के लोगों से है. महिलाएं हो या पुरुष सभी इन्हें सिर्फ इसलिए जानते हैं, क्योंकि ये एक फोन कॉल मात्र से दूसरों के घरों का चूल्हा फिर से जला देते हैं.