बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: शांतिपूर्ण माहौल में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए SP के निर्देश पर हुआ फ्लैग मार्च - एसपी कुमार आशीष

एसपी कुमार आशीष ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज पुलिस व्यापक रूप से तैयारी कर रही है. लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत 356 लोगों के खिलाफ 107 का प्रस्ताव भेजा गया है और 311 हथियारों का सत्यापन कराया गया है.

FLAG MARCH
FLAG MARCH

By

Published : Sep 29, 2020, 2:00 PM IST

किशनगंज:शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिले के विभिन्न इलाकों में एसपी के निर्देश पर दो अलग-अलग फ्लैग मार्च निकाले गए. सर्किल क्षेत्र में निकाले गए फ्लैग मार्च का नेतृत्व संबंधित सर्किल इंस्पेक्टर और स्थानीय थानाध्यक्ष ने किया. एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव और शराब तस्करी रोकने के लिए किशनगंज पुलिस ने नेपाल, बंगाल और पड़ोसी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की है.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर व्यापक तैयारी
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज पुलिस व्यापक रूप से तैयारी कर रही है. लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत 356 लोगों के खिलाफ 107 का प्रस्ताव भेजा गया है और 311 हथियारों का सत्यापन कराया गया है. उन्होंने बताया कि जिला बदर के 123 प्रस्ताव डीएम को भेजे गए हैं. सभी सर्किल थानों में संवेदनशील जगहों पर विश्वास के उपायों के तहत फ्लैग मार्च निकाला गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मतदान के लिए लोगों को करेंगे प्रेरित
एसपी ने बताया कि भय मुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. आम लोगों को जागरुक करेंगे कि किसी दबाव में ना आए और शांतिपूर्ण मतदान करें. उन्होंने बताया कि चुनाव और शराब तस्करी को लेकर हमारी बैठक नेपाल, बंगाल और सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ हो चुकी है. सभी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details