किशनगंज: जिले के चोटर हाट स्टेशन पर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 15904 के इंजन में अचानक आग लग गई. आग के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया और दो यात्री चलती ट्रेन से ही कूद पड़े. जिससे उनकी मौत हो गई.
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में लगी आग, चलती ट्रेन से कूदने पर 2 यात्रियों की मौत - hindi news
ट्रेन संख्या 15904 जैसे ही किशनगंज स्टेशन को पार कर चोटर हाट स्टेशन के करीब पहुंची तो ट्रेन के इंजन से धुंआ निकलने लगा. देखते ही देखते इंजन से आग की लपटे उठने लगी.
हालांकि एक बड़ा रेल हादसा टल गया. शुक्रवार शाम करीब 2 बजे चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वली ट्रेन संख्या 15904 जैसे ही किशनगंज स्टेशन को पार कर चोटर हाट स्टेशन के करीब पहुंची कि ट्रेन कीइंजन से धुंआ निकलने लगा. फिर देखते ही देखते इंजनसे आग की लपटें उठनेलगी. सूचना के बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियां घटनास्थल पहुंची.
चलती ट्रेन से ही कूद गए यात्री
जिस वक़्त इंजन में आग लगी थी उस वक़्त ट्रेन चल रही थी. जैसे ही ट्रेन में आग लगने की सूचना यात्रियों तक पहुंची, उनमें हड़कंप मच गया औरदेखते ही देखते दो यात्री चलती ट्रेन से ही कूद गए. जिसके कारण उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.