किशनगंज:जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इससे अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया. इस अभियान की शुरुआत शहर के बस स्टैंड से की गई. इस दौरान सड़क किनारे फ्लाईओवर के दीवाल से सटे अतिक्रमण कर चुके अतिक्रमणकारियों को हटाया गया.
किशनगंज में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत
जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तीन घंटे तक करवाई चलाई गई. एसडीएम मोहम्मद शाहनवाज अहमद नियाजी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे.
दुकानों और झोपड़ियों को हटाया गया
नगर परिषद के जेसीबी और अन्य मशीन के जरिए सड़क किनारे कच्चा और पक्का कंस्ट्रक्शन कर चुके दुकानों और झोपड़ियों को तोड़कर हटा दिया गया. वहीं कई दुकानदारों ने दुकानों के आगे पक्का शेड बना दिया था, उसे भी तोड़कर हटा दिया गया. इस दौरान एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी एसडीपीओ अनवर जावेद बस स्टैंड तक पैदल ही पुलिस बल के साथ चलते रहे और अतिक्रमण हटाते रहे.
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा. बस स्टैंड और खगरा से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि चुनाव के पूर्व तक शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति हटाए गए जगह पर फिर से अतिक्रमण करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त होने से शहर स्वच्छ और सुंदर दिखेगा और साथ ही जाम की समस्या से भी काफी राहत मेलेगी.