किशनगंजःजिल में पुलिस विधि व्यवस्था को लेकर एक्शन में दिख रही है.सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना और सड़कों पर उतर कर हंगामा करना महंगा पड़ सकता है. साथ ही एनएच 31 पर होने वाली जाम को लेकर प्रशासन गंभीर दिख रहा है. इसकी जानकारी डीएम और एसपी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
'आम लोगों को झेलनी पड़ती है परेशानी'
जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में कहा कि जिले में कानून व्यवस्था या नागरिकता कानून के खिलाफ सड़क जाम करके प्रदर्शन करना आम बात हो गई है. प्रदर्शनकारियों के तोड़फोड़ और हंगामे की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इससे विधि व्यवस्था में परेशानी होती है.