किशनगंजः शहर के लाइन कब्रिस्तान में पेड़ से लटकता एक अज्ञात युवक का शव मिला है. शव कब्रिस्तान के तीन नंबर गेट के पास नदी के किनारे मिला है. इससे लोगों के बीच सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.
कब्रिस्तान में पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव - युवक का शव
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका दिया गया है.
हत्या की जताई जा रही आशंका
बताया जा रहा है कि सुबह लोगों ने कब्रिस्तान में पेड़ से लटकता शव देखा. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका दिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
पहले मिल चुके हैं दो शव
बता दें कि किशनगंज में पहले भी दो शव मिल चुके हैं. एक युवक और युवती का शव हत्या करके फेंक दिया गया था. पुलिस इन दोनों हत्या के पीछे की गुत्थी अब तक सुलझा नहीं पाई है तब तक एक और शव मिल गया. शहर में तान शव मिलने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है. साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल उट रहे हैं.