किशनगंज: बिहार के किशनगंज में आय से अधिक मामले के एक सिलसिले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance officials raid in Kishanganj)की टीम ने शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर संजय कुमार और कैशियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर छापेमारी की. इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकद, आभूषण और बैंक दस्तावेज मिले हैं. अभी तक हुई नोटों की गिनती में सवा तीन करोड़ रुपए बरामद (Huge Cash Recovered In Kishanganj) हो चुके हैं. अभी भी नोटों की गिनती जारी है.
ये भी पढ़ें- नोटों के बिस्तर पर सोता था बिहार का ये इंजीनियर, देखकर चौंक जायेंगे
करोड़ों के कैश की गिनती जारी: निगरानी विभाग के मुताबिक, जानकारी के अनुसार अलग-अलग ठिकानों से करोड़ों रुपये नगद, बैंक पासबुक, आभूषण और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. छापेमारी के दौरान पता चला कि इंजीनियर अपनी कमाई का हिस्सा अपने साथियों के ठिकाने पर रखता है. निगरानी विभाग की टीम पिछले दो घंटे से कैश की गिनती मशीन लगाकर कर रही है. अभी भी कई नोटों के बंडलों की गिनती जारी है. बरामद समानों का इवेल्यूएशन भी टीम साथ ही साथ कर रही है.