किशनगंज: जिले के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध ने बीते शनिवार को जमकर बवाल काटा. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी, एसडीएम और सदर थानाध्यक्ष को दी. जिसके बाद वे दल-बल के साथ पहुंचे और संदिग्ध को बहादुरगंज मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया.
किशनगंज: आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज ने देर रात जमकर काटा बवाल - आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज
किशनगंज मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध मरीज ने शनिवार की देर रात को जमकर हंगामा किया. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उसे अन्य जगह शिफ्ट किया.
जानकारी के मुताबिक मरीज आइसोलेशन वार्ड में नहीं रहना चाहता था. इसी को लेकर उसने बवाल काटा. एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि एक केस बहादुरगंज से आया है. जिसमें कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे हैं. ऐसे में उसे आइसोलेशन में रखा जा रहा है लेकिन, वह रहना नहीं चाह रहा था.
अन्य 5 रिश्तेदारों को भी किया गया क्वॉरेंटाइन
एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि संदिग्ध मरीज के साथ अन्य 5 रिलेटिव भी आए थे. जिसके साथ संदिग्ध ने मोबाइल एक्सचेंज किया था. उन सभी लोगों को भी क्वॉरेंटाइन में कड़ी निगरानी के बीच रखा गया है. एसडीएम ने बताया कि संदिग्ध मरीज आइसोलेशन वार्ड में उपद्रव कर रहा था. उसे कस्टडी में लेकर कार्रवाई की जाएगी.