किशनगंज: नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की लहर किशनगंज में नहीं चल पाई. पूरे बिहार में एक मात्र सीट महागठबंधन ने जीता. किशनगंज के वर्तमान विधायक डॉ. जावेद आजाद ने लोकसभा चुनाव में 34466 मतों से एनडीए के जदयू प्रत्याशी महमूद अशरफ को हराया.
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जावेद आजाद को 3,66,820 वोट मिले. वहीं, दूसरे नंबर पर एनडीए प्रत्याशी को 3,32,325 वोट मिले. जबकि तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल इमाम 2,94,859 वोट ले पाये.
किसको कितने वोट मिले
बसपा के इंद्रदेव पासवान 6,790, टीएमसी के जावेद अख्तर 5,481, आम आदमी पाटी के अलिमुद्दीन अंसारी 9,822, शिवसेना के प्रदीप कुमार सिंह 3,260, बहुजन मुक्ति पाटी के राजेंद्र पासवान 4,013, झामुमो के शुकुल मुरमू 10,273, निर्दलीय प्रत्याशी अजीमुद्दीन 4,755, निर्दलीय प्रत्याशी आशद आलम 8,133, निर्दलीय प्रत्याशी छोटे लाल महतो 8,699, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश दुबे 15,182, निर्दलीय प्रत्याशी हसेरुल 10,860 वोट लाये हैं.