बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में 9वीं बार जीती कांग्रेस, बिहार में महागठबंधन को मिली एकमात्र सीट - kishanganj lok sabha seat

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जावेद आजाद को 3,66,820 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर एनडीए प्रत्याशी को 3,32,325 वोट मिले. जबकि तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल इमाम 2,94,859 वोट ले पाये.

डा जावेद आजाद, कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : May 23, 2019, 10:24 PM IST

किशनगंज: नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की लहर किशनगंज में नहीं चल पाई. पूरे बिहार में एक मात्र सीट महागठबंधन ने जीता. किशनगंज के वर्तमान विधायक डॉ. जावेद आजाद ने लोकसभा चुनाव में 34466 मतों से एनडीए के जदयू प्रत्याशी महमूद अशरफ को हराया.

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जावेद आजाद को 3,66,820 वोट मिले. वहीं, दूसरे नंबर पर एनडीए प्रत्याशी को 3,32,325 वोट मिले. जबकि तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल इमाम 2,94,859 वोट ले पाये.

किसको कितने वोट मिले

बसपा के इंद्रदेव पासवान 6,790, टीएमसी के जावेद अख्तर 5,481, आम आदमी पाटी के अलिमुद्दीन अंसारी 9,822, शिवसेना के प्रदीप कुमार सिंह 3,260, बहुजन मुक्ति पाटी के राजेंद्र पासवान 4,013, झामुमो के शुकुल मुरमू 10,273, निर्दलीय प्रत्याशी अजीमुद्दीन 4,755, निर्दलीय प्रत्याशी आशद आलम 8,133, निर्दलीय प्रत्याशी छोटे लाल महतो 8,699, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश दुबे 15,182, निर्दलीय प्रत्याशी हसेरुल 10,860 वोट लाये हैं.

डा जावेद आजाद, कांग्रेस प्रत्याशी

जमकर दबा नोटा का बटन

साथ ही किशनगंज के लोगों ने जमकर नोटा का भी इस्तेमाल किया है. सिर्फ नोटा में 19,719 वोट पड़े हैं. वहीं विधायक से सांसद बने डॉ जावेद आजाद ने बताया कि किशनगंज के लोग उनको चाहते हैं. लोगों ने अपना प्यार व विश्वास दिया. हम भी लोगों के प्यार व विश्वास का सम्मान करेंगे.

9वीं बार कांग्रेस की फतह

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी विकास. किशनगंज के विकास को और आगे ले जाने की कोशिश करेंगें. बतां दें कि 1957 से 2019 तक 17 वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने किशनगंज से 9 बार जीत हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details