बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से किया सीधा संवाद - video conferencing

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के बारे में लोगों के बीच जागरुकता फैलाने को लेकर जिले के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की.

kishanganj
kishanganj

By

Published : Jun 3, 2020, 9:28 PM IST

किशनगंज:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कोरोना वायरस के बारे में लोगों के बीच जागरुकता फैलाने को लेकर जिले के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने इस जन संवाद कार्यक्रम में कोरोना संकट से बचने के उपायों सहित सभी प्रवासी मजदूरों को उनके कार्य कुशलता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर कई बातें अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बताई.

मुख्यमंत्री ने मास्क के नियमित रूप से पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें की. संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी समेत निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, और सभी प्रखंडों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

सभी जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
इससे पहले भी जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश के द्वारा प्रवासी मजदूरों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड संबंधी बातें बताई गई थी. डीएम ने बताया कि सभी प्रवासियों को उनके कार्यकुशलता के अनुसार रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन योजना बना रहा है. इस कार्यक्रम में सभी पंचायतों के माननीय जनप्रतिनिधि और नगर परिषद सहित नगर पंचायत बहादुरगंज और ठाकुरगंज के सभी वार्डों के वार्ड सदस्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details