बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में चीनी नागरिक का बना आधार कार्ड, चार देशों की करेंसी के साथ किशनगंज से गिरफ्तार

इंडो-नेपाल अतंरारष्ट्रीय चेक पोस्ट पर एसएसबी के द्वारा एक चीनी युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से विदेशी होने के कई दस्तावेज बरामद किया गया है. साथ ही उसके पास से आधार कार्ड भी बरामद किया गया. जिसके बाद एसएसबी ने उसे हिरासत में ले लिया.उससे पूछताछ जारी है.

पश्चिम बंगाल में चीनी नागरिक का बना आधार कार्ड,

By

Published : Jul 23, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 4:58 PM IST

किशनगंज: जिले के इंडो-नेपाल अतंरारष्ट्रीय चेक पोस्ट से एसएसबी 41 वी बटालियन के जवानों ने एक चीनी नागरिक को हिरासत में लिया है. चेकिंग के दौरान युवक के पास से विदेशी होने के कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. एसएसबी के द्वारा उससे पूछताछ जारी है.

भारत में बना चीनी युवक का आधार कार्ड

रूटीन चेकिंग के दौरान युवक धराया

बतातें चलें कि सीमा पर रूटीन चेकिंग के दौरान एसएसबी 41 वी बटालियन रानीडांगा के जवान चेकिंग कर रहे थे. तभी एक चीनी युवक के पास से चीन का ट्रेवल डाक्यूमेंट के साथ उसके पास से आधार कार्ड मिला. इसके बाद एसएसबी के जवानों ने शक के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया. साथ ही उसके सामानों की तलाशी ली.

बरामद ट्रैवल डक्यूमेंट

एसएसबी के जवान कर रहे पूछताछ

हिरासत में लेने के बाद एसएसबी के जवान लगातार उससे पूछताछ कर रहे है. वहीं, पूछताछ के दौरान उसने चाईनीज भाषा जानने से इंकार कर दिया था. लेकिन जब उसके मोबाईल को चेक किया गया तो व्हाटसएप पर चीनी भाषा में की गई बातचीत दिखी. इसके बाद एसएसबी उसे शक के घेरे में रखकर उसके बारे में पता करने में जुटी हुई है.

भारत में बना चीनी युवक का वोटर आईडी कार्ड
Last Updated : Jul 23, 2019, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details