किशनगंज: जिले में एक व्यक्ति ने फोन पर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. इसके बाद पत्नी ने इसकी शिकायत जिला महिला थाना में जाकर की. पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपी पर दा मुस्लिम वीमेन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
कानून का डर नहीं, हुआ फिर से तीन तलाक
दरअसल, पूरा मामला जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के बलुआडांगी गांव का है. जहां से तीन तलाक का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि गांव में विधवा भाभी से संबंध होने के कारण पति ने चंडीगढ़ में रह रही पत्नी को फोन कर तीन तलाक दे दिया. इसके बाद पीड़ित पत्नी किशनगंज आ गई और पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पीड़िता ने बताया कि उसका पति कुछ दिन पहले अपने गांव मे मकान बनाने के नाम पर किशनगंज आया और कुछ समय में ही विधवा भाभी से निकाह कर लिया. पीड़िता ने कहा कि हमारी शादी के 20 वर्ष हो चुके थे. हम दोनों की 3 बच्चियां भी है.