किशनगंज:कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए शहर में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में सख्ती बढ़ा दी गई है. जिले के आला अधिकारी इन स्थानों पर लगातार निगरानी कर रहे हैं. इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बुधवार को जिले के कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया.
अधिकारियों ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों से घरों में रहने की अपील की. वहीं अधिकारियों ने शहर के बाजारों का भी निरीक्षण किया. जहां दुकानों के बाहर खरीदारों की भीड़ होने के कारण शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था. एसडीएम ने स्थिति की भयावहता को देखते हुए दुकानदारों और खरीदारों को कड़ी फटकार लगाई.
कंटेनमेंट जोन में बढ़ाई गई सख्ती दुकानों को किया जाएगा सील
एसडीएम ने कहा कि शहर में 6 बजे सुबह से शाम 6 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. लेकिन कंटेनमेंट जोन में जन वितरण प्रणाली की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रहेंगी. आदेश का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. साथ ही दुकानों को भी सील कर दिया जाएगा.
कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन हो रहा कड़ाई से पालन
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. यहां दुकान नहीं खोली जाएगी. जो दुकानें खुली दिखेंगी उसे प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट जायजा लेकर बंद करवाएंगे और एफआईआर भी दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कंटेनमेंट जोन में किसी को भी न तो प्रवेश करने दिया जाएगा और ना ही कोई बाहर निकलेगा.